– शा. इंटर कॉलेज दबोह में में चला जागरुकता अभियान, छात्रों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
भिण्ड 17 जुलाई:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शा. इंटर कॉलेज दबोह में विशेष नशा मुक्त अभियान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर के थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा मानव समाज को अंदर से खोखला करने वाला जहर है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नशा एक ऐसा दलदल है, जिसमें एक बार गिरने के बाद व्यक्ति न केवल अपना भविष्य गंवा देता है, जिससे उसका परिवार ही नहीं समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
उपनिरीक्षक रविन्द्र मांझी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्राचार्य निराला, व्याख्याता दीपक शर्मा, रजनीश पालीवाल, सुदामा दोहरे, राजेश झा, श्याम कुरेले, अजमेर सिंह कौरव, आरती दुवे सहित समस्त शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी ने सभी विद्यार्थियों से नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई और उन्हें जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम मप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। दबोह में इस अभियान को लेकर सकारात्मक उत्साह देखा जा रहा है और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि युवा पीढी को नशे की गिरफ्त से दूर रखा जा सके।