– हम फाउण्डेशन ने सात पौधे लगाकर की मिशन हरियाली की शुरुआत
भिण्ड, 10 जुलाई। हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत जिला भिण्ड की केशवानंद एवं संस्कृति शाखा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर के ग्राम मंगदपुरा में सात पौधे लगाकर मिशन हरियाली प्रकल्प की शुरुआत की। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, केशवानंद शाखा के अध्यक्ष संतोष सिंह नरवरिया, महिला संस्कृति शाखा की सदस्य रुचि नरवरिया, प्रहलाद सिंह लोधी, केलादेवी, नरेन्द्र सिंह, ज्ञानसिंह नरवरिया, जतिन सिंह, कृष्णा, सुनील, हर्षिता आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि पेड-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, यह हमें फल, छाया तो देते हैं, साथ ही पौधे हमारे पर्यावरण में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैसों के संतुलन को भी बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसके अलावा वृक्ष मृदा अपरदन को रोकने तथा बाढ नियंत्रण में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि आज किया गया पौधारोपण आने वाली पीढी को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा।
केशवानंद शाखा के अध्यक्ष संतोष सिंह नरवरिया ने गुरू पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरू के बिना शिष्य अधूरा है, गुरू वह होता है जो शिष्य को सही रास्ता दिखाए। कार्यक्रम के समापन के बाद ग्राम मंगदपुरा में बने प्रहलाद सिंह लोधी के फार्म हाउस पर अशोक, अमरुद, आम, करोंदा, सहजन, बरगद, पीपल आदि पौधे रोपे गए। अंत में हम फाउण्डेशन के सदस्य श्याम सिंह के पिता के निधन पर संगठन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।