गुरू पूर्णिमा पर गोहद में हुआ पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन

भिण्ड, 10 जुलाई। गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर गुरू पूर्णिमा के पावन पर पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का आयोजन विश्व शांति व मानव उत्थान के लिए किया था। इसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर उपस्थिति दर्ज कराई।
आलमपुर में श्रद्धा पूर्वक मना गुरू पूर्णिमा उत्सव
गुरू शिष्य की परम्परा का प्रतीक गुरू पूर्णिमा का पर्व आलमपुर में इस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने अपने-अपने गुरूजनों के घरों एवं आश्रम पर पहुंचकर पुष्प मालाएं पहनाकर, रोरी-चावल से तिलक कर चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया है। तो वहीं गुरू पूर्णिमा के अवसर पर छत्रीबाग के हनुमान मन्दिर, वन खण्डेश्वर महादेव मन्दिर टेढा मठी, हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर, सिद्धबाबा आश्रम, श्याम बाबा आश्रम पर कन्याभोज के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के हजारों भक्तों ने पहुंचकर पहले मन्दिरों में स्थापित देवी देवताओं के दर्शन किए उसके पश्चात भण्डारा ग्रहण किया।