मोहर्रम पर्व शांति एवं सद्भावना पूर्ण मनाएं : कलेक्टर

– जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 03 जुलाई। जिले में मोहर्रम के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि कर्बला वाले स्थान पर लाईट एवं पानी के टेंकरों की व्यवस्था की जाए, ताजिया का जुलूस निकलने वाले रास्तों पर ऐसे अनुपयोगी बेनर अथवा जीर्णशीर्ण बैनरों को हटाया जाए जिससे ताजिया निकलते समय व्यवधान उत्पन्न न हो, ताजिया का जुलूस निकलने वाले रास्तों पर ट्रेफिक पुलिस की उचित व्यवस्था कराई जाए तथा ट्रेफिक व्यवस्था के लिए बेरीकेड्स भी लगाए जाएं, विद्युत विभाग/ पीडब्ल्यूडी/ सीएमओ की टीम ताजिये के रूट पर एसडीएम भिण्ड से समन्वय कर संयुक्त रूप से भ्रमण कर सुगम व्यवस्था बनाएं।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि मस्जिदों के आस-पास साफ सफाई, पानी के टेंकर की व्यवस्था की जाए, ताजियों के निकलने के दौरान रास्ते में पडने वाले बडे पेडों की टहनियों को छटवा दिया जाए, जिससे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जुलूस के समय रास्तों पर आवारा पशुओं को रोकने के लिए नगर पालिका कर्मचारी जुलूस मार्ग में तैनात रहें। ताजियों के जुलूस के रास्ते पर जलभराव कीचड होने की स्थिति में गिट्टी मुरम डलवाई जाए। ताजियों के जुलूस मार्ग की साफ-सफाई करा दी जाए।
कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि मोहर्रम त्यौहार में ताजियों के जुलूस निकलने वाले रास्तों में बिजली के तारों को ऊंचा किया जाए, जिससे ताजियों के निकलने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने के आश्वासन देते हुए उपस्थित अधिकारियों को कार्रवई करने के निर्देश दिये तथा मोहर्रम के त्यौहार को शांति एवं सद्भावना पूर्ण रूप से मनाए जाने की सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की।