भिण्ड, 28 जून। आलमपुर में शनिवार को करीब दो घण्टे जोरदार बारिश हुई। जिसके कारण नगर में कई जगह सडकों पर इतना अधिक पानी चल रहा था कि सडकें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही थी। सडकों के किनारे बने नाले नालियों का तो कहीं कोई अता पता ही नहीं चल रहा था। आलमपुर बस्ती के बीचों बीच शासकीय हाईस्कूल की ओर जाने वाली सडक का नजारा तो तालाब जैसा दिखाई दे रहा था। सडक पर तेज बहाव के साथ करीब दो फीट पानी चल रहा था। इसी प्रकार देभई चौराहे से बाजार की ओर जाने बाले प्रमुख मार्ग एवं वाटर पम्प से थाने के पीछे होते हुए खोडन मोहल्ला की ओर जाने वाली सडक बारिश के पानी में पूरी तरह से डूबी हुई थी। यहां सडक पर एक फीट से अधिक पानी चल रहा था। इस दौरान राहगीरों को पानी में घुसकर बडी कठिनाई के साथ निकलते हुए देखा गया है।
आलमपुर मैन बाजार में सडक पर घुटनों तक बारिश का पानी चल रहा था। मैन बाजार में पाण्डेय जनरल स्टोर के अंदर पानी भरने में महज दो इंच का फासला रहा। यदि आधा घण्टा बारिश और हो जाती तो मैन बाजार में पाण्डेय की दुकान सहित अन्य कई दुकानों के अंदर बारिश का पानी भर जाता। पाण्डेय चौराहे पर पानी निकासी के लिए बनी नालियां संकरी होने के कारण मैन बाजार एवं पाण्डेय चौरहा पर जल भराव की समस्या पिछले कई वर्षों उत्पन्न हो रही है। इधर देभई रोड पर कौरव धर्मकांटा के पास सडक पर बरसात का पानी भर गया है। जिससे लोगों को पानी में घुसकर निकलना पड रहा है। जोरदार बारिश के कारण जब बरसात का पानी सडकों पर नहीं समाया और सडकें पानी में डूब गईं तो सडक पर चल रहा पानी कई दुकानों के अंदर घुस गया है। जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान भींगकर खराब हो गया है। जिस बजह से व्यापारियों का नुकसान हो गया है। बस स्टेण्ड पर द्वारिका प्रसाद बिलैया की किराने की दुकान, रामस्वरूप बिलैया की आटा चक्की, वार्ड क्र.9 में बाबू सोनी की किराने की दुकान, विजय मंच के पास ओमप्रकाश गोस्वामी के होटल सहित अन्य दुकानदारों की दुकानों के अंदर सडक पर चल रहा बरसात का पानी भर गया है। तो वहीं छत्रीबाग पर भी कुछ दुकानों के अंदर पानी भरने की खबर है। दुकानों के अंदर बरसात का पानी भरने से कई दुकानदारों का नुकसान हो गया है।
खेत हुए लबालब, किसानों के चेहरे खिले
आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब दो घण्टे हुई जोरदार बारिश की बजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। क्योंकि आलमपुर सहित आस-पास के सर्वाधिक किसान इस सीजन में धान की फसल करते हैं और अधिकांश किसान इस समय धान लगाने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में उन्हें बारिश का इंतजार था। लेकिन इन्द्रदेव की ऐसी मेहरवानी हुई कि किसानों के खेत पानी से लबालब हो गए है। अब आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धान लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप
आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शनिवार सुबह 11 बजे से ठप है। लाइन मेंटिनेंस के चलते आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक के लिए बंद की गई थी। लेकिन शनिवार को सुबह आलमपुर क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई जिसके कारण सेवढा से आलमपुर आई 33 केव्ही विद्युत लाइन फाल्ट हो गई है। जिस कारण आलमपुर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। शाम साढे छह बजे खबर लिखे जाने तक आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तक ठप थी। विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल हो पाएगी फिलहाल इसका कोई समय निश्चित नहीं है।