भागवत कथा में पहुंचे विधायक केशव देसाई

भिण्ड, 25 जून। अपने पैतृक गांव रतवा में सीताराम बाबा की टेकरी और मौ के जागा वाले हनुमान मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में गोहद विधायक केशव देसाई ने भागवताचार्य का स्वागत सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण की। इस अवसर पर वे ग्रामीणजनों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं, उनके निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया है। विधायक देसाई मौ अंचल में उन शोकाकुल परिवारजनों के यहां ढांढस बधाने भी पहुंचे जिनके परिवार के सदस्य का देहांत हो गया है।