कलेक्टर ने दूसरे डोज हेतु गठित दलों की ली बैठकें

भिण्ड, 10 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने दूसरा डोज ड्यू व्यक्तियों से संपर्क अभियान अंतर्गत भिण्ड, गोहद एवं रौन पहुंच कर ब्लॉक अंतर्गत गठित दल, जन अभियान परिषद एवं एनएसएस वॉलेंटियर्स की बैठक लेकर उन्हें दूसरे डोज हेतु ड्यू व्यक्ति को प्रेरित कर दूसरा टीकाकरण कराने की समझाइश देने की बात कही।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जिला पंचायत भिण्ड, तहसील कार्यालय रौन एवं जनपद कार्यालय गोहद में बैठक लेकर ब्लॉक अंतर्गत गठित दल, जन अभियान परिषद एवं एनएसएस वॉलेंटियर्स से ड्यू व्यक्तियों को कॉल कर टीकाकरण हेतु जागरूक करने समझाइश दी। कलेक्टर ने बैठक में सभी को निर्देश दिए कि ड्यू व्यक्तियों को कॉल कर उन्हें दूसरा टीका लगवाने हेतु ठीक से प्रेरित करें। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव केवी विवेक, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, जन अभियान परिषद वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।