टेलेंट सर्च विजेता एवं उपविजेता टीम का सम्मान समारोह 26 मई को

ग्वालियर, 25 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा गत 20 मई को सी-ब्रेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गई थी। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण समाराह 26 मई को सेकंड फ्लोर दीनदयाल सिटी मॉल ग्वालियर में किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 10 मिनट के अंदर मल्टीप्लीकैशन एवं डिवीजन के 200 सवालों को हल करना था, 26 मई को शाम 6 बजे पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें ग्रुप चैंपियन अयांश राजौरिया, मानेश मंगल, आरुष राजौरिया, दक्ष अग्रवाल, प्रमोदित गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, नवनीत कुमार पारया, अभिनव सिंह यादव, अथर्व गर्ग, पुण्य अग्रवाल रहे। विनर प्रथम मिहिका पुरोहित, चितानशी जैन, अवनी शर्मा, सूर्यांश गुर्जर, आराध्या गुर्जर, सौम्या अग्रवाल, प्रयान साहू, हर्षित रावत, वैभब शर्मा, स्वास्तिक अग्रवाल, आरजीका पाठक, हार्दिक शर्मा, हृदयांश वर्मा रहे। द्वितीय विनर अनंत, विक्रम सिंह, दिव्याक्ष धाकड, ग्रंथ गौतम, अर्पण सिंह, पृथ्वीराज, अश्विन समाधिया, नवीका जैन, परविंदर चौधरी, ब्यान शाक्य, पूर्वी कनेरिया, तृतीय विनर अविक अग्रवाल, अनिका जैन, अक्सा खान, वेदांत देवकर, रुद्रांश समाधिया, हर्षित शर्मा, विशाख अवस्थी, पार्थ चौरसिया रहे।