प्रदेश के मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 23 मई को

-विधायक और कलेक्टर ने किया सभा स्थल के लिए निरीक्षण

भिण्ड, 16 मई। लहार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अधिकारी-कर्मचारियों के साथ लहार पहुंचे और आगामी 23 मई को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा से मिले और सभा स्थल के लिए कई जगहों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ सुनील कुमार दुबे, एसडीएम विजय यादव, तहसीलदार दीपक शुक्ला, सीएमओ रमाशंकर शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने लहार की चिन्हित जगहों को देखा पार्किंग की जगह एवं वहां तक आने जाने वाली सडकों की स्थिति देखी ओर आगामी सभा के लिए रूपरेखा तैयार कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।