ग्वालियर, 08 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव में ऑनलाईन विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने महिलाओं के अधिकार व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान से जुड़े विषय पर ग्रामीणों को ज्ञानवर्धक कानूनी जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के तत्वावधान में पेरालीगल वॉलेंटियर अंशुमन शर्मा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घटीगांव वृत के अंतर्गत सहसारी, बड़ागांव, दोरार, उमेदागढ़, सुराहला, चारईदंग, जखोड, बगवालागांव व मुरार वृत के अंतर्गत बहादुरपुर, बहांगीखुर्द, भटपुरासानी, भवनपुरा, बिजौली, बिलारा, बिल्हेटी, चक केशवपुर, चक महरोली, चपरोली पंचायत व इससे जुड़े गांवों में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में ग्रामीणों के लिए स्वास्थय योजनाएं, अस्पताल में सुविधाएं, प्रसव योजनाएं आदि से संबंधित जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विजय भार्गव ने दी व महिलाओं के अधिकार व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान से जुड़े विषय पर कानूनी जानकारी चयन एवं भर्ती शाखा पीएचक्यू भोपाल एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने दी। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब पर सोमवार को दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक किया गया। उक्त शिविर में सचिव, जीआरएस, सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक, आशा कार्यकर्ता सहायक, स्वच्छाग्राही एवं अन्य ग्रामीाण लाइव उपस्थित रहे।