बच्चों को मनोबल बढाने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए : पिरोनिया

– चित्रांकन प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, 67 बच्चों को किया गया पुरस्कृत

ग्वालियर, 15 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा विगत दिनों में रेडक्रॉस दिवस, मातृ दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट में किया गया। जिसमें अतिथियों ने 67 बच्चों को विजेता एवं उपविजेता के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य पूर्व अतिथि विधायक भाण्डेर धनश्याम पिरोनिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अजाक अनिता गुर्जर, पूर्व सभापति ब्रिजेन्द्र सिंह जादौन उपस्थिति रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के मनोज अग्रवाल बाबा, डॉ. मनीष रस्तोगी, विशाल जैन अशोक जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने पर दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बच्चों को मनोबल बढाने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि अनिता गुर्जर ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पुरस्कृत करना चाहिए। बिजेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि बच्चों के आयोजन होते रहना चाहिए, इससे उनका मानसिक विकास होता है।
चित्रांकन प्रतियोगिताओं में इन बच्चों को मिले पुरस्कार
अर्थ डे पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार जान्हवीका उड्डयन, द्वितीय आर्यन सक्सेना, तृतीय सानवी दुसेजा, वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार आध्या जैन, द्वितीय वंशिका बतरा, तृतीय खुशी गुप्ता, वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार अवनि जैन, द्वितीय ईशिका दुसेजा, तृतीय लवकुश गौर, सांत्वना पुरस्कार आरिस खान, पूर्वी त्रिपाठी, गौरी तोमर, दैविक जगताप, जान्हवी वर्मा, शास्वत वर्मा, क्रिसनिका धाकड, महिमा डेम्बूला, रोशनी को दिया गया। रेडक्रास दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम में वैष्णवी शर्मा, अथर्व शर्मा, जेसिका चौहान, लवकुश गौर, चित्रांशि बाबाडी, ललित शर्मा, मालती सिंह, काशिका कुशवाह, मुस्कान बारोटिया, अक्शा खान, समृद्धि शर्मा, कृतिका पचौरी, आरिश खान, सारांश कुमार, धृति सिसोदिया, आस्था कुशवाह, निहारिका कुशवाह, भव्या पचोरिया को दिया गया।
मदर्स डे पर आयोजित होने चित्रांकन प्रतियोगिता में वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार दृष्ट प्रजापति, द्वितीय सानवी दुसेजा, तृतीय प्रनिशा यादव, रोशनी तोमर, वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार सौम्या अग्रवाल, ईशा प्रजापति, द्वितीय आकशा खान, सारांश, तृतीय मानवी कोली, निशी गौरी, वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार जान्हवी कुशवाहा, पूर्वी अग्रवाल, द्वितीय साक्षी शर्मा, तृतीय कृष्णा शर्मा, सांत्वना पुरस्कार मुस्कान वोरोठिया, कशिका कुशवाहा, महिमा डेम्बूला, लवकुश गौर, प्रियंका बाथम, जेसिका चौहान, युवराज नरवरे, निहारिका कुशवाहा, अवनिजा शर्मा, प्रणव अग्रवाल, नोमेन हुसैन, दृष्टि चौरसिया, मनस्वी झा, इशिता दुसेजा, यथार्थ तिवारी को दिया गया।