निगमायुक्त ने की विभागीय वाहनों एवं मशीनरी की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर, 15 मई। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने कार्यशाला की बैठक लेकर विभागीय वाहनों एवं मशीनरी की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों में लगे वाहनों की उपयोगिता का रेंडमली भौतिक परीक्षण करें तथा दुरूपयोग पाए जाने पर कडी कार्रवाई करें। बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे, नोडल अधिकारी कार्यशाला पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, अजय ठाकुर, दीपेन्द्र सेंगर सहित सभी विधानसभा के डिपो प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त संघप्रिय ने विभागवार कार्यरत वाहन एवं मशीनरी की समीक्षा की तथा उन पर होने वाले व्यय को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों का जीपीएस एवं लौगबुक के आधार पर भौतिक परीक्षण करें तथा जिन वाहनों में ज्यादा डीजल की खपत है उन्हें निर्धारित मात्रा से अधिक डीजल उनके वरिष्ठ अधिकारी की अनुशंसा पर ही दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहनों में जीपीएस आवश्यक रूप से चालू रहे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि डोर टू डोर वाहन खराब नहीं होना चाहिए, जो वाहन खराब होते हैं उन्हें तत्काल ठीक करायें तथा फील्ड में भेजें। साथ ही विभाग द्वारा जो भी टेंडर किए जाते हैं उन्हें समय सीमा में प्रक्रिया पूर्ण कराएं, जिससे विभागीय कार्य सुगमता पूर्ण हो सकें। अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।