ई-केवाईसी करवाने के बाद ही मिलेगा हितग्राहियों को राशन : जैन

– भितरवार एसडीम ने ली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर, 15 मई। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। पात्रता पर्ची या राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों को ई-केवाईसी न होने पर राशन नहीं मिलेगा। प्रत्येक हितग्राही का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर हितग्राही खाद्यान्न के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए खाद्यान्न वितरण केन्द्र के प्रत्येक हितग्राही की समग्र आईडी और आधार से सीडिंग कराएं। राशन की पात्रता पर्ची से लिंक करने का कार्य जल्द से जल्द करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। यह बात एसडीएम संजीव जैन ने आयोजित समीक्षा बैठक में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से कही।
गुरुवार को जनपद सभागार में एसडीएम संजीव कुमार जैन ने अनुभाग की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों की ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने कुछ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारक हितग्राहियों की ई-केवाईसी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। बार बार समझाइश के बाद भी प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक न होने पर उन्होंने संबंधित विक्रेताओं को फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य पूरा करें, या फिर उनका राशन रोक दें। जिससे कि वह स्वयं आकर ई केवाईसी कराए। एसडीएम जैन ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित न रहे। बैठक में उन्होंने मासिक खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की। इस इस अवसर पर भितरवार खाद्य आपूर्ति नियंत्रक दीपाली सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।