जिले की 2.73 लाख से अधिक लाडली बहनों को राशि का अंतरण

-हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हुआ अंतरण

भिण्ड, 15 मई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुरुवार को सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहनों के खातों में 1551.89 करोड, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रीफिलिंग हेतु 30.83 करोड की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में देखा एवं सुना गया। जिसमें भिण्ड जिले की 2 लाख 73 हजार 488 लाडली बहनों को 1250 के मान से माह मई की भुगतान हेतु कुल 33 करोड 36 लाख 57 हजार 400 रुपए का अंतरण किया गया।

फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारी हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

भिण्ड। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र 9 मई 2025 द्वारा क्रमश: पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2025 की तैयारी हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची एक जनवरी 2025 की स्थिति में तैयार करने हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। जिसमें शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड के सहायक प्राध्यापकगण डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर (प्रशिक्षण प्रभारी), प्रो. रविकांत सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक यादव, शा. उमावि क्र.एक भिण्ड के उमा शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।