रोटरी दुनिया का अद्वितीय संगठन : श्रीवास्तव

– शहर के निजी होटल में रोटरी क्लब का कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 मई। रोटरी क्लब भिण्ड की आधिकारिक यात्रा पर भिण्ड पधारे प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव नक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम यात्रिक संस्थापक पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। उसके बाद क्लब के अध्यक्ष रामानंद शर्मा ने क्लब के सदस्यों से उनका परिचय करवाया और क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय संस्था आज विश्व के हर देश में कार्यरत है और अपने समाजसेवा के प्रमुख रूप से पोलियो उन्मूलन के काम से जानी जाती है। पूरे विश्व में रोटरी जनहित के कार्यों के लिए दान देता है और इसके लिए रोटरी फाउण्डेशन सभी रोटरी सदस्यों से ही धन इकट्ठा करता है और उस धन का पूरा हिसाब किताब भी रखा जाता है, इसलिए विश्व में सर्वाधिक दान भी रोटरी को प्राप्त होता है। रोटरी द्वारा स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संचय, यातायात, शिक्षा, टीकाकरण आदि अनेक क्षेत्रों में इस दान का उपयोग होता है। इस अवसर पर भिण्ड क्लब के सदस्यों से उन्होंने रोटरी फाउण्डेशन में दान देने की अपील भी की।
वरिष्ठ सदस्य अटल बिहारी टांक एडवोकेट ने प्रांतपाल व उनकी टीम को क्लब द्वारा भिण्ड में किए गए कार्यों, रोटरी नेत्र वार्ड, रोटरी सेवा सदन आदि का अवलोकन भी करवाया। इस अवसर पर 12वी कक्षा में गृह विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्र योग्यता टांक का भी सम्मान किया गया। प्रांतपाल की अपील पर रोटरी फाउण्डेशन में दिलीप अग्रवाल, अरुण गुप्ता, नितिन अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, डॉ. वैभव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शरद त्रिपाठी वी रोट डॉ. हिमांशु बंसल ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर प्रांत से हरीश श्रीवास्तव, सहायक प्रांतपाल तायल, शंकर लाहा, रवि शर्मा, भिण्ड क्लब के संजीव गुप्ता, नरेश बघेल एडवोकेट, महेन्द्र जैन, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, सियाशरण गुप्ता भाईजी, फूलजी अग्रवाल, ऋषि जैन, दीपक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, शैलेन्द्र टांक एडवोकेट उपस्थित थे।