भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी माधवी राजे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

– राजमाता माधवी राजे सिंधिया समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहीं

भिण्ड, 15 मई। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी एवं ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आनंदधाम में भाजपा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी एवं युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल रमेश पाठक द्वारा श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी एवं आनंदधाम में निवासरत जनों को फल एवं ठंडाई का वितरण किया।
इस अवसर भाजपा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी ने कहा कि मैं राजमाता माधवी राजे सिंधिया के चरणों में अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं, राजमाता सिंधिया का जाना पूरे मप्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। राजमाता माधवी राजे सिंधिया समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थीं, राजमाता 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थी, जो शिक्षा और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।
युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि राजमाता संपूर्ण अंचल एक परिवार की तरह था। भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता अत्यंत विनम्र तथा व्यवहार कुशल थी, राजमाता लौकिक जगत से विदा हुई है, लेकिन उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव परिजनों के साथ रहेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील दुबे, रविन्द्र सिंह नरवरिया, आशीष सिंह भदौरिया आशु, प्रशांत सोनी, शिवेन्द्र बंटी शुक्ला, सूरज बरुआ, विष्णु शर्मा, सौरव पुलक, प्रभाकर सिंह नरवरिया, आशीष बौहरे, रोहित कुशवाह, सुरेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।