शराब पार्टी के बाद हुआ विवाद, एक पक्ष ने की फायरिंग

-शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बस्ती का मामला

भिण्ड, 15 मई। शहर के किला के पास पुरानी बस्ती इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि विवाद के चलते एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी के घर पर करीब पांच राउण्ड फायरिंग की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद फरियादी की शिकायत पर मुख्य आरोपी सहित अन्य के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अंकित बाथम और आरोपी रामू यादव देर रात साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढा कि पहले मारपीट हुई और फिर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित बाथम के घर के बाहर करीब पांच राउण्ड फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार फरियादी और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और उनके बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है।
कोतवाली थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। फरियादी अंकित बाथम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी रामू यादव एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।