ग्वालियर, 13 मई। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने उडीसा से गांजा लाकर शहर में बेचने वाले एक तस्कर को पकडकर उसके पास से तीन किलो गांजा बरामद किया है। उक्त तस्कर के खिलाफ पूर्व से थाना ग्वालियर में जुआ व आम्र्स एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। उडीसा एवं स्थानीय तस्कर के खिलाफ भी कार्रवाई कर दोनों की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना हजीरा क्षेत्रांतर्गत पटरी वाली दरगाह के पास बिरला नगर हजीरा में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना हजीरा पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने पुलिस की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पटरी वाली दरगाह के पास बिरला नगर हजीरा में भेजा। पुलिस टीम ने पटरी वाली दरगाह के पास बिरला नगर पहुंचकर तस्कर की तलाश की तो मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति पीठ पर एक स्लेटी रंग का बैग लिए रोड की तरफ आता दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को तानसेन टॉकीज के सामने घास मण्डी जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। उसके पास से मिले बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें ब्राउन रंग के तीन पैकेट मिले, जिन्हें खोल कर देखा तो उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला, जिसकी तौल कराने पर उसका वनज तीन किलो ग्राम कीमत लगभग 60 हजार रुपए का होना पाया गया। पकडे गए तस्कर से उक्त गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उसने उक्त गांजा नया पाडा उडीसा से दस हजार रुपए प्रति किलों के हिसाब से खरीदकर बीस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से ग्वालियर में मछली मण्डी लधेडी ग्वालियर निवासी व्यक्ति को बेचने के लिए लाना बताया। गांजा तस्कर का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उसके पास से मिले तीन किलो गांजा को विधिवत जब्त किया गया। थाना हजीरा में पकडे गए गांजा तस्कर एवं गांजा सप्लाई करने वाले व खरीददार के खिलाफ अपराध क्र.182/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकडे गए गांजा तस्कर के खिलाफ पूर्व से थाना ग्वालियर में जुआ व आम्र्स एक्ट के तीन अपराध पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक अशोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक संदीप जाट, अखिलेश छारी, विजय शंकर राठौर, करन चौरसिया, राजकुमार विमल, दिनेश तोमर की सराहनीय भूमिका रही।