डीडी नगर में दुकानदारों ने सडक पर फैलाई गंदगी, वसूला जुर्माना

ग्वालियर, 13 मई। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में वार्ड क्र.18 सिंधिया स्टैचू दीनदयाल नगर स्थित दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 3500 रुपए का जुर्माना वसूला गया और साथ ही साथ उन्हें दो डस्टबिन रखना को कहा गया। कार्रवाई में उपस्थित फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी करण टांक, संतोष गोहर, आबिद खान, विक्रम, नीरज आदि उपस्थित रहे।