– अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर की 527वीं बैठक आयोजित
ग्वालियर, 12 मई। अग्रवाल समाज भविष्य में समाज में होने वाली शादियों में फिजूल खर्ची रोकने के लिए सामूहिक पहल करेगा। इसके साथ ही विवाह समारोह में 36 प्रकार के व्यंजन की जगह सीमित व्यंजनों की पहल करेगा और भोजन थाली में भोजन की बर्बादी रोकने के लिए भी अभियान चलाएगा। अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर की 527वीं बैठक में अग्रवाल के सदस्यों ने इस बाबत सहर्ष स्वीकृति दी।
अग्रवाल समाज के समाजसेवी राजीव वैश्य के निवास श्रीनाथ भवन रविनगर पर आयोजित बैठक व परिचय सम्मेलन में समाज के प्रमुख डॉ. रामबाबू गोयल, मुकेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, डॉ. एलडी गर्ग, प्रो. डीपी अग्रवाल, प्रबुद्ध कुमार गर्ग, एडवोकेट प्रकाश गोयल आदि ने सामूहिक रूप में यह अभियान चलाने पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि यह भोजन बर्बादी का अभियान हमें इस नारे के साथ चलाना होगा उतना ही भोजन थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में। समाज के प्रमुख लोगों ने कहा कि हमें शादी व्याह में दिखावे के फेर से बाहर निकलकर समाज हित में योगदान देना होगा और समाज के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना होगा। बैठक एवं परिचय सम्मेजन में 29 अभिभावकों ने अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के परिचय का वाचन किया। इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन चालीसा का पाठ कर भगवान अग्रसेन की आरती उतारी। इस मौके पर विवाह वर्षगांठ वाले दंपतियों का अभिनंदन भी किया गया।
इस अवसर पर अग्र मिलन के नरेन्द्र वैश्य, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. रामजीदास गोयल, राकेश चन्द्र अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, नारायण बृजवासी, दिनेश चन्द्र गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, रविन्द्र कुमार गर्ग, किशन गुप्ता, शंभूदयाल अग्रवाल, सुनील कुमार गर्ग, सतीश बंसल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, महावीर प्रसाद, संजीव अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।