भारत विकास परिषद निखार रही है छात्राओं का कौशल : भदौरिया

भिण्ड, 06 मई। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड द्वारा आयोजित बालिका संस्कार शिविर में मुख्य अतिथि अवनीश भदौरिया ने छात्राओं को कौशल विकास के महत्व को समझते हुए टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कौशल विकास द्वारा रोजगार श्रृजन एक अच्छा साधन है। छात्राओं को घर में खराब पडे समान से कैसे उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं, इसके बारे में कोमल यादव ने छात्राओं को बताया। संचालन संस्कार संयोजक प्रो. शिवराज बघेल ने छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कौशल विकास को एक महत्वपूर्ण टूल बताया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सचिव सौरभ बोहरे, आशीष, गजेन्द्र शर्मा, राजेश समाधिया उपस्थित रहे।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन शुरू

भिण्ड। सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भिण्ड में सत्र 2025-26 के आनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। प्राचार्य बीडी पुरोहित ने बताया है कि प्रथम चरण (टीडब्ल्यूएफ एवं सामान्य सीटों के लिए संयुक्त) में एक जून रात 11.45 बजे तक, प्रवेश 10वीं परीक्षा के अंकों के आधार पर विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं। आवेदक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अथवा संस्था में संपर्क कर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं।