आरक्षक यादव का लहार से थाना मौ हुआ तबादला

भिण्ड, 06 मई। लहार थाना में पदस्थ आरक्षक अजय यादव का लहार से मौ तबादला हो गया। थाना स्टाफ द्वारा आरक्षक को विदाई दी गई। विदाई में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा तथा स्टाफ के अन्य लोगों ने आरक्षक अजय यादव को फूल माला पहनाकर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु जोडे जाने की समय सीमा अब 15 मई

भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे में आवास हेतु पात्र हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक एप पर जोडे जाने के निर्देश थे। शासन द्वारा यह समय सीमा बढाकर 15 मई की जा चुकी है। पंचायत क्षेत्र में आवास हेतु छूटे हुए पात्र हितग्राही अपने नाम पंचायत के सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से आवास ऐप पर अपना स्वयं का नाम 15 मई तक जुडवा सकते हैं। हितग्राही चाहे तो स्वयं भी अपना नाम पोर्टल एप पर जोड सकते हैं।