निगमायुक्त ने की विभागीय प्रकरणों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर, 29 अप्रैल। सीएम हेल्पलाइन में एक भी शिकायत नोन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए तथा जो शिकायतें मांग आधारित अथवा स्पेशल क्लोज करनी है, उन्हें 16-17 तारीख तक आवश्यक रूप से संबंधित अधिकारी तक भेजें। अन्यथा संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने समय सीमा बैठक में विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नामांकन प्रकरणों की चर्चा करते हुए निगमायुक्त संघप्रिय ने कहा कि अनावश्यक रूप से नामांकन का कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए और नामांकन का सरलीकरण करें तथा जिन अधिकारियों के नामांकन प्रकरण समय सीमा से बाहर हो चुके हैं, उन्हें नोटिस जारी करें। इसके साथ ही जीआईएस सर्वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सर्वे का कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए। साथ ही ई-केवायसी के कार्य की समीक्षा करते हुए ईकेवायसी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नियमित पेयजल प्रदाय करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी के दिनों में आमनागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पडे। साथ ही न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों का आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही खराब सडको की मरम्मत कार्य में प्रगति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।