ग्वालियर, 29 अप्रैल। नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनांतर्गत 30 अप्रैल बुधवार अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय झांसी रोड ग्वालियर पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह अंतर्गत 114 जोडों का विवाह होगा। अपर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनांतर्गत बुधवार को अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त में श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय झांसी रोड ग्वालियर पर सुब 8 बजे से 114 जोडों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर एवं पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। विवाह उपरांत वर-वधु को उपहार स्वरूप 49 हजार रुपए की राशि का चेक एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
महापौर लोकमंत्रणा अब माह के तृतीय गुरुवार को
ग्वालियर। आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा की जाने वाली लोकमंत्रणा गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक माह के केवल तृतीय गरुवार को सुबह 11 से एक बजे तक की जाएगी। महापौर लोकमंत्रणा में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर आम जनों की समस्याएं सुनकर और उनका मौके पर निराकरण के लिए की जाती है। सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय के सभागार में महापौर लोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत आमजनों द्वारा जो समस्याएं बताई जाएंगी उनको पंजीबद्ध कर निराकरण किया जाएगा। साथ ही जिन समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। उनके लिए निराकरण के पश्चात संबंधित आवेदक को निराकरण के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी।