वन विभाग की टीम ने लकडी से भरा ट्रक पकडा

भिण्ड, 29 अप्रैल। आलमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खिरिया मार्ग के पास बीते सोमवार को वन विभाग की टीम ने लकडी से भरा एक आयसर ट्रक पकडा है। साथ ही लकडी ले जाते चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को भी पकडा है।
बताया गया है कि भिण्ड जिले की वन विभाग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खिरिया मार्ग से एक लकडी से भरा आयशर ट्रक निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग के गस्ती दल ने खिरिया के पास पहुंचकर बबूल, रेमझा, बेर की लकडी से भरे एक आयशर ट्रक को पकडा लिया है। प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत वन विभाग की टीम ने उक्त ट्रक को आलमपुर पुलिस थाने में रखवा दिया है।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से गस्तीदल प्रभारी मनभावन सिंह परमार, संजय तिवारी कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक रौन, सदस्य नीरज शर्मा, जितेन्द्र अगरैया, दुर्गेश राजावत, जितेन्द्र यादव, जयकरण सिंह परिहार, अखिलेश राठौर, सुरेश कुमार, अटल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बताया गया है कि आलमपुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हरे भरे पेडो की जमकर कटाई हो रही है और हरी लकडी परिवहन हो रही है। गत दिवस किसी मुखबिर ने वन विभाग की टीम को सटीक सूचना दी। इसी कारण वन विभाग की टीम दो दिन से आलमपुर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी और मौका मिलते ही वन विभाग की टीम ने लकडी से भरे ट्रक को पकड लिया।