बाइक पर जा रही महिला से चेन और मंगलसूत्र लूटा

भिण्ड, 29 अप्रैल। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल पर अपने पति और बच्ची के साथ जा रही महिला की झपट्टा मारकर चेन और मंगलसूत्र लूट लिया। धक्का लगते ही तीनों लोग सडक पर जा गिरे, जिससे युवक, उसकी पत्नी और चार माह की बच्ची को चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम किर्रायच बाना निवासी नारायण सिंह अपनी पत्नी रुचि और चार माह की बेटी अनन्या के साथ सोमवार शाम को अपनी बाइक क्र. एम.पी.06 एम.यू.2793 से भिण्ड से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गोरमी कस्बे से दस किमी दूर अनिल भदौरिया के ईंट भट्ठे से करीब 100 मीटर आगे पोरसा रोड पहुंचे, पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। पीडित नारायण सिंह ने बताया कि पल्सर पर पीछे बैठा युवक, जो पीली शर्ट पहने था, उनकी पत्नी के गले से झपट्टा मारकर पुरानी इस्तेमाली एक सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट ले गया। झपट्टा मारते वक्त बाइक का संतुलन बिगडा और तीनों गिर पडे, जिससे उनके शरीर में चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी पोरसा की ओर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपत्ती को प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।