लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई कर डेयरी संचालक को दिया नोटिस

-मेहगांव स्थित डेयरी पर 40 लीटर हाईड्रोजन परऑक्साइड केमिकल जब्त

भिण्ड, 21 अप्रैल। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मेहगांव कस्बा स्थित रामनिवास धाकरे की रामनिवास डेयरी पर कार्रवाई की।
रामनिवास पुत्र बृजेन्द्र धाकरे ने डेयरी परिसर में हाईड्रोजन परऑक्साइड केमिकल संग्रहित कर रखा था। जिसकी मात्रा लगभग 40 लीटर को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब्त किया एवं डेयरी में मिले 200-200 लीटर के दो ड्रमों से दूध के सैंपल लिए। साथ ही डेयरी परिसर में पाए गए केमिकल के आधार पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की एवं डेयरी संचालक को नोटिस दिया।