भिण्ड, 20 अप्रैल। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के क्याकिंग कैनोइंग खेल के पैरा खिलाडी भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडियों में पूजा ओझा, राजवीर बघेल, राधेश्याम यादव, अनुराधा श्रीवास का नाम सम्मिलित है। यह जानकारी प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग संघ के उपाध्यक्ष एवं भिण्ड वोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कैम्प 20 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा, पूरे भारत से इस समय 20 खिलाडी भाग ले रहे हैं। इन्हीं 20 खिलाडियों में से बेहतरीन खिलाडियों का चयन कर 18 से 22 मई तक पोलैंड में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए टीम तैयार की जाएगी। चारों खिलाडियों में से वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग पूजा ओझा पहले भी ले चुकी हैं और शेष तीन खिलाडियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। यह भिण्ड के लिए गौरव की बात है कि गौरी सरोवर स्थित कयाकिंग कैनोइंग केन्द्र से निरंतर खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पूरे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग, पैरा ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों सहित समस्त खेल प्रेमियों ने भिण्ड के खिलाडियों को बधाई दी है।