भिण्ड, 20 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने शनिवार की देर रात देहात थाने का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने सर्व प्रथम थाना में बल की उपस्थिति और सतर्कता, विशेष रूप से संतरी, एचसीएम, ड्यूटी अधिकारी, लॉक अप का निरीक्षण डायल 100 का संचालन, सीसीटीवी कैमरों का संचालन, थाना के लैंडलाइन फोन का संचालन, पावर बैकअप और फोटोस्टेट मशीन जैसे अन्य उपकरणों का संचालन देखा, जिसके पश्चात मालखाना हवालात को चेक किया गया। जीरो एफआईआर और सीसीटीएनएस के माध्यम से प्राप्त हो रहे समंस की जानकारी भी संबंधित से ली। साथ ही डायल 100 पर प्राप्त विगत तीन दिनों के इवेंट का रिस्पांस टाइम चेक किया जो सही पाया गया। थाने में साफ सफाई ठीक न होने पर थाना प्रभारी मुकेश शाक्य को साफ-सफाई व थानों में रखे जब्तशुदा वाहनों के निराकरण हेतु निर्देशित किया।