प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

– पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण

भिण्ड, 19 अप्रैल। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमेट भोपाल के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट परिसर में किया गया।
प्रशिक्षण का प्रारंभ नवागत डाइट प्राचार्य आनंद स्वरूप शर्मा ने विद्या की देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण प्रभारी डाइट संदीप सिंह कुशवाह ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण के अंतर्गत भिण्ड विकास खण्ड के समस्त प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण चरणबार 22 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान चरण में 245 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण के प्रथम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आरडी मित्तल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होकर चर्चा की एवं शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा भी लिया।
डाइट परिसर में सबल सिंह नरवरिया, डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, वरुण सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, देवेन्द्र विश्वास, प्रमोद शाक्य, अरविन्द सिंह कुशवाह, कौशल भाटिया, नीरज गौतम, ब्रह्मलाल जादौन डीआरजी के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।