– निलबंन काल में मुख्यालय जनपद पंचायत भिण्ड किया नियत
भिण्ड, 19 अप्रैल। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लंबित सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने, लापरवाही पूर्ण, कर्तव्यविमुख, स्वेक्षाचारी आचरण होने सचिव ग्राम पंचायत कीरतपुरा, अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत खादर गऊघाट जनपद पंचायत भिण्ड विनोद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड के पत्र 18 अप्रैल 2025 के अनुसार ग्राम पंचायत कीरतपुरा अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत खादर गऊघाट जनपद पंचायत भिण्ड में पदस्थ सचिव विनोद शर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन निराकरण में रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके संबंध में विनोद शर्मा सचिव को जनपद पंचायत भिण्ड में बुलाया गया तो विलंब से उपस्थित हुए, विनोद शर्मा से विलंब का कारण पूछा गया तो अभद्रता के साथ अनर्गल वार्तालाप करने लगे। शर्मा द्वारा शुक्रवार को शाम छह बजे तक कोई भी सीएम हेल्पलाईन सहमती से बंद नहीं कराई गई तथा उनके द्वारा लापरवाही पूर्ण तथा अभद्र आचरण से अन्य पंचायत सचिवों में भी कार्य के प्रति नकारात्मक संदेश गया है, विनोद शर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
अत: लंबित सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने, लापरवाही पूर्ण, कर्तव्यविमुख, स्वेक्षाचारी आचरण होने से विनोद शर्मा सचिव ग्राम पंचायत कीरतपुरा, अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत खादर गऊघाट जनपद पंचायत भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन काल में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत भिण्ड नियत किया जाता है तथा निलंबन काल में संबंधित को शासन के नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।