संतों का धरना हम सबके लिए बडे शर्म की बात : कटारे

-नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे संतो के बीच पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष

भिण्ड, 15 अप्रैल। मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अटेर हेमंत कटारे इटावा ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे संत महात्माओं के बीच पहुंचे।
उन्होंने धरना स्थल खण्डा रोड पर पहुंचकर सबसे पहले भूख हडताल पर बैठे संतों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया एवं सभी संत भगवान का चरण वंदन किया। उन्होंने कहा कि संतों के द्वारा धरना देना हम सबके लिए बडी शर्म की बात है। संत हमारी सनातन संस्कृति के ध्वजा वाहक होते हैं और इनकी तपस्या के कारण ही हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा होती है और आज वहीं हमारे संत भगवान हाईवे की मांग को लेकर भूख हडताल पर बैठे हैं, इससे ज्यादा और शर्मनाक क्या होगा।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया गया, उसमें मैंने राजनीतिक पार्टी से हटकर सभी को साथ लेकर मांग की थी क्योंकि यह हाईवे किसी पार्टी विशेष का नहीं है। इस पर किसान, नौजवान, व्यापारी, भाजपाई, कांग्रेसी सभी को चलना है। मैंने व्यक्तिगत रूप से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से भी आग्रह किया था लेकिन पता नहीं सरकार की क्या मजबूरी है, जो इस हाईवे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। लेकिन हम आज अपने संत भगवान से हाथ जोडकर पैर छूकर आग्रह करते है कि आप लोग भूख हडताल पर न बैठें, आप अन्न ग्रहण नहीं करोगो तो मैं कैसे भोजन ग्रहण करूंगा। आप यहां भूख हडताल पर बैठो हम सब खाना खाएं, यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।
कटारे ने कहा कि आंदोलन करना धरना देना हमारा काम है, आप हमको आदेशित करो, हम सब मिलकर आपके पीछे खडे होकर तन मन धन से लडाई लडेंगे। कहीं न कहीं यह सब हम लोगों की कमी रही जो आज तक इस हाईवे की मांग को पूरा न करवा सके। इसके लिए सभी को चाहे वह मंत्री हो, पूर्व मंत्री हो, विधायक हों, पूर्व विधायक हों, किसी भी पार्टी के हों, सबको इसके लिए आगे आना चाहिए। हम सन्तों से आग्रह करेंगे आप लोग भूख हडताल खत्म करें और हम सबको आदेशित करें हम सब आपके साथ मिलकर जिस स्तर पर इसकीं लडाई लडी जाएगी वहां तक लडेंगे।
नारियल पानी पिलाकर तुडवाई भूख हडताल
भूख हडताल कर रहे संतों में से एक संत की तबियत बिगडने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन संत से मिलने कटारे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने संत के पैर छूकर निवेदन किया कि आपका स्वास्थ्य खराब है, इसलिए आप कुछ न कुछ ग्रहण करते रहें, कुछ खाएंगे नहीं तो आपको दवाएं भी असर नही करेंगी। कटारे के आग्रह पर अस्पताल में भर्ती संत को नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुडवाया एवं उनको कुछ फल देकर खाने का भी आग्रह किया, जिससे उनके स्वास्थ्य को जल्द लाभ मिल सके।
आंदोलन में पहुंचे ओपीएस भदौरिया
संतों और समाजसेवियों के द्वारा एनएच सिक्स लेन और गौ अभ्यारण्य के लिए चलाए जा रहे अखण्ड आंदोलन में भाजपा नेता पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया पहुंचे। आंदोलन की अगुआई कर रहे कालीदास महाराज ने समस्त जनप्रतिनिधियों व जनता से सहयोग का आह्वान किया।