भिण्ड, 11 अप्रैल। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मप्र भोपाल में संचालित भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सूचना का अधिकार परियोजना सूचना अधिकार अधिनियम 2005 विषयक दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला भिण्ड में किया जाना है। अत: सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रशिक्षण हेतु लोक सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकरण एवं अन्य अधिकारियों की जानकारी जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी को 2 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से पदाधिकारियों को उनकी भूमिकाओं और दायित्वों से परिचित कराने के साथ-साथ अधिनियम की प्रक्रियाओं, समय-सीमा और आवश्यक प्रावधानों की समुचित जानकारी दी जाएगी।