खाद्य विभाग के आपूर्ति नियंत्रक, विपिन श्रीवास्तव ने घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ की छापामार कार्रवाई

ग्वालियर 10 अप्रैल:- कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक दुरुपयोग रोकने एवं गैस रिफलिंग के विरुद्ध खाद्य विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज हजीरा क्षेत्र में खाद्य विभाग के दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शासकीय पटेल स्कूल के पास राज मेडीकल के बगल में स्थित गायत्री राजपूत की दुकान से सिलेण्डरों के अवैध संग्रहण/ व्यावसायिक दुरूपयोग एवं रिफलिंग के कारण 5 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक छोटा सिलेण्डर एवं एक रिफिलर, इसी प्रकार रसूलाबाद स्थित करिश्मा फैमिली रेस्ट्रोरेंट से 3 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक, विपिन कुमार श्रीवास्तव, सहायक आपूर्ति अधिकारी अरविन्द सिंह भदौरिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मनौरमा कौशिक एवं कुलदीप सिंह राजावत द्वारा की गई। उक्त दोनों प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक दुरुपयोग रोकने एवं गैस रिफलिंग के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।