ग्वालियर 10 अप्रैल:- जिले के भितरवार में भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर गुरुवार को जैन समाज ने मन्दिरों में विशेष-पूजा अर्चना की। साथ ही समाज के लोगों ने चल समारोह भी निकाला। सुबह से ही जैन मंदिरों में पहुंचकर विधि-विधान से भगवान महावीर की आराधना की। नगर के वार्ड क्र.8 स्थित जैन मन्दिर से चल समारोह निकाला गया। जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन मन्दिर पहुंचा, जहां चल समारोह का समापन हुआ। वहीं, चल समारोह के दौरान विमान पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी और उसके आगे समाज के लोग नृत्य करते हुए चल रहे थे। शहरवासियों ने चल समारोह का जगह-जगह स्टॉल लगाकर स्वागत किया। जैन मिलन की ओर से महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दोपहर 12 बजे जैन मन्दिर से विमान चल समारोह निकाला गया। जैन मन्दिर से विमान चल समारोह आंरभ किया गया जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए जिनालय पहुंचा जहां जैन समाज की ओर से सामूहिक आरती उतारी गई।
जैन समाज ने प्रभातफेरी निकाली
महावीर जयंती पर नगर में सुबह जैन समाज की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। शहर के वार्ड क्र.8 स्थित जिनालय से प्रभातफेरी शुरू की गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जिनालय पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। जैन मंदिर में शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ-चढकर भाग लिया। वहीं शाम को भजन संध्या आयोजित हुई। रात्रि 8 बजे जैन मन्दिर में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया। जिसमें कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर दीपचन्द्र जैन, डॉ. एमएल जैन, नरेन्द्र जैन, दामोदर जैन, रॉकी जैन, अनिल जैन, रविन्द्र जैन, मुरारीलाल जैन, महेश चन्द्र अग्रवाल, रमेशचंद्र जैन, अशोक जैन, रिषभ जैन, मोनू जैन, मनोज जैन, आशीष जैन, मनीष जैन, मुन्ना लाल जैन आदि उपस्थित थे।