विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, कलेक्टर एवं एसपी ने काटा फीता
भिण्ड, 02 नवम्बर। लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सिविल अस्पताल लहार परिसर में नवनिर्मित 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही गंभीर मरीजों को चिकित्सालय तक लाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सुविधा को शुरू किया गया।
इस अवसर पर लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल लहार में ऑक्सीजन प्लांट लगने से भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन लगातार मिलती रहेगी। अब ऑक्सीजन जिला स्पताल से नहीं मंगाना पड़ेगी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें सिविल अस्पताल लहार में ही नवनिर्मित इस प्लांट से ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल लहार में ऑक्सीजन प्लांट एवं नि:शुल्क एम्बूलेंस से लहार एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में आने वाले मरीजों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय के अलावा अन्य चिकित्सक, जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।