प्रकर्ष फाउंडेशन ने झुग्गी बस्ती में कन्याभोज कराकर किए उपहार वितरण

भिण्ड, 07 अप्रैल। रामनवमी के पावन अवसर पर प्रकर्ष फाउण्डेशन भिंड ने एक सराहनीय पहल करते हुए झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों के बीच कन्या भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर छोटी बालिकाओं को भोजन कराकर उनका पूजन किया गया और उन्हें उपहार भी वितरित किए गए।
फाउण्डेशन के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों में खुशी बांटना और रामनवमी के पर्व को उनके साथ मिलकर मनाना था। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर किए जाएंगे ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। स्थानीय लोगों ने फाउण्डेशन की इस पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। इस अवसर पर आरती सिंह, राधा, संगम, आरती राजावत, मोहन सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।