गौरी सरोवर के लिए आने वाले पानी से ओवर फ्लो हुआ पुराना नाला

-गली, मोहल्ले, कब्रिस्तान पानी से हो रहा जल मग्न

भिण्ड, 07 अप्रैल। शहर का गौरी सरोवर कुछ माह से पानी कम होने के कारण सौंदर्य से अछूता दिखाई दे रहा था, जिसकी सुंदरता बढाने के लिए विधायक भिण्ड नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बम्बा के रास्ते पानी सरोवर तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए थे और पानी को सरोवर तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग कर्मचारियों को भी लगाया गया था।
बावजूद इसके नगर पालिका के कर्मचारियों ने कार्य की प्राथमिकता को पूर्ण न करने के कारण विक्रमपुरा बीटीआई मोहल्ले की गलियों तक पानी जा पहुंचा और लोग अचानक से पानी आते देख घबरा गए। कुछ लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान के अंदर पानी ज्यादा मात्रा में पहुचने के कारण कब्रिस्तान की एक ओर की दीवार धराशाही हो गई है, इस बात की जानकारी जब ली गई तो किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस समस्या का हल नहीं बताया। समाज सेवी श्रीकृष्ण नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया की पानी बंद नहीं हुआ तो रात को और पानी बढ सकता है।
कब्रिस्तान में घुसा पानी, नुकसान की आशंका
शहर के गौरी सरोवर में पानी आने वाला कब्रिस्तान में जा रहा है, जिससे विक्रमपुरा कब्रिस्तान की दीवाल गिर गई है। इससे कब्रिस्तान की दीवारें और भी गिर सकती हैं। जो पानी नाले का आ रहा है वह कब्रिस्तान में जा रहा है, उसे रुकवाने का प्रयास कराए जाने की शहर के मुस्लिम भाइयों द्वारा मांग की गई है।