कोतवाली का किया घेराव, विधायक बोले- पुलिस एफआईआर नहीं कर रही
भिण्ड, 06 अप्रैल। शहर के चर्चित स्कूल संचालक राजेश शर्मा की पुत्रवधू लवली सुसाइड मामले में रविवार दोपहर को मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर ससुराल पक्ष को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और कोतवाली थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर की बहस हो गई।
प्रदर्शन के दौरान जौरा विधायक पंकज उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह हमारी बेटी थी, जिसकी दहेज लोभियों ने हत्या कर दी है। मगर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटी के लिए न्याय नहीं मिला, तो कल आपकी बेटी के साथ भी ऐसा हो सकता है।