भिण्ड, 05 अप्रैल। दबोह नगर में दो दिन पहले चोरों ने किन्नर प्रीति के सूने घर को निशाना बना कर लाखों का सामान ले उडे। चोरी के समय किन्नर समाज के लोग अपने समाज के सम्मेलन में फिरोजपुर हरियाणा गए हुए थे। चोरी की जानकारी उन लोगों को पडोसियों ने मोबाईल पर दी।
किन्नर के गुरु अनारकली निवासी वार्ड क्र.4 कुरयाना मोहल्ला दबोह ने अपने साथियों के साथ दबोह पुलिस को बताया कि सुबह मेरे पास मेरे यहां काम करने वाली महिला ने फोन पर बताया कि आपके घर का ताला टूटा है। हम जब दबोह पहुंचे तो हमने अंदर जाकर देखा तो हमारे सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के एवं नगदी गायब थे। गुरू ने पुलिस को बताया कि चांदी के सिक्के पुराने कीमत 50 हजार रुपए, सोने के आभूषण कीमत तीस हजार हजार तथा कुछ नगदी रुपए चोर ले गए। दबोह पुलिस ने चोरी प्रकरण दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। वहीं किन्नरों ने मीडिया को बताया कि 35 लाख नगदी के साथ सोने चांदी के जेबर चोरी हुए हैं, जिनका बाजार मूल्य लाखों रुपया बताया जा रहा है। जबकि इनके द्वारा पुलिस को बहुत कम चोरी का सामान बताया गया है। चोरी में माल कितना गया यह तो पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट होगा।