भिण्ड, 05 अप्रैल। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुडे अकोडा के पूर्व पार्षद केदार श्रोती का निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्र विनय शर्मा सहित भरा पूरा परिवार छोड गए है। उनके निधन पर समाज के सभी लोग शोकाकुल हैं।
शोकसभा में संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद डॉ. रामलखन ने कहा स्व. केदार श्रोती धार्मिक विचार के थे उनका अधिकांश समय पूजा पाठ, भजन कीर्तन एवं सामाजिक कार्यक्रम मे व्यतीत होता था। आज उनकी कमी हम सभी को महसूस हो रही है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अम्बरीश चतुर्वेदी ने कहा कि पौधारोपण, फ्री मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर आदि आदि सामाजिक कार्यक्रम कर हमेशा उन्हें याद किया जाएगा। इस मौके पर स्व. केदार श्रोती के चित्र पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद के अलावा कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू, पूर्वमंत्री राकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा कार्यसमिति सदस्य राहुल भारद्वाज, नगर परिषद अध्यक्ष रवि शत्रुघ्न यादव सहित आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।