भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री भिण्ड नरेशपाल सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री गोहद श्रीमती सीमा त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लहार आरबी दीक्षित, कार्यपालन यंत्री अम्बाह एमके गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि सदस्य पिंकी भदौरिया, वीरेन्द्र यादव एवं किसान उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने नवम्बर से जनवरी 2022 तक फसलों में नहर द्वारा पानी छोड़े जाने के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री भिण्ड नरेशपाल सिंह द्वारा बताया गया कि नवम्बर तीसरे सप्ताह से दिसंबर दूसरे सप्ताह तक पहला पानी छोड़ा जाता है, उसके बाद 15 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक दूसरा पानी नहरों द्वारा छोड़ा जाता है। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री गोहद श्रीमती सीमा त्रिपाठी को बैसली डैम का निरीक्षण कर अपने समक्ष जल स्तर की जांच कर अवगत कराने को कहा और सुबह और शाम जल स्तर की नाप कर रिपोर्ट डेली भेजने के निर्देश दिए।