– कार्यक्रम के दृष्टिगत किए जा रहे आवश्यक प्रबंधों की ली जानकारी
भिण्ड, 20 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 21 मार्च शुक्रवार को मालनपुर, जिला भिण्ड में ‘मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड (एमडीएफ) एवं संबद्ध उत्पाद संयंत्र के शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रमों’ में सम्मिलित होना प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत एलिक्सर इंडस्ट्री मालनपुर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों के संबंध में जानकारी ली और कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर ग्वालियर एचबी शर्मा, एसडीएम गोहद पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 को मालनपुर आएंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड जिले के मालनपुर क्षेत्र में पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे भोपाल से प्लेन द्वारा रवाना होकर 12:45 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे। वे ग्वालियर से दोपहर 12:50 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1:05 बजे हेलीपैड इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर, जिला भिण्ड पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दो बजे हेलीपैड इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा एयरपोर्ट ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।