लहार बीएमओ ने आलमपुर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 19 मार्च। लहार बीएमओ ने बुधवार की दोपहर आलमपुर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार ले रहे मरीजों से बात की। उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
लहार बीएमओ डॉ. विजय शर्मा बुधवार दोपहर एक बजे अचानक आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार ले रहे तीन मरीजों से बात की और उनके उपचार संबंधी जानकारी ली। इसके बाद बीएमओ ने लेवर रूम और लैब का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण कर दवाओं का स्टॉक चैक किया और स्टॉक पंजी का निरीक्षण कर प्रत्येक बीमारी की दवा उपलब्ध रखने के निर्देश फार्मासिस्ट को दिए। बीएमओ ने आगामी गर्मी के मौसम को लेकर कूलर-पंखे दुरुस्त करवाकर मरीजों के लिए लगवाने के निर्देश मेडीकल ऑफीसर को दिए। इसके बाद बीएमओ ने क्षय रोग से पीडित एक मरीज को नि:क्षय किट प्रदान की और बीमारी का पूर्ण उपचार करवाने की बात कही। इस दौरान आलमपुर मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुलदीप यादव, डॉ. दिलीप भदौरिया, डॉ. कुलदीप त्रिपाठी, डॉ. रवि सोलंकी, विनोद लोधी, नरेन्द्र कौरव, मयंक तिवारी, कल्याण कानूनगो समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।