लहार में विकास एवं न्याय समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 मार्च। लहार में विकास एवं न्याय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विकास एवं न्याय समिति के पदाधिकारियों से सदस्यता फार्म भरवा कर शुल्क जमा कराया। साथ ही महाराजा खेतसिंह जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि चिन्हांकन हेतु तहसीलदार से संपर्क किया जाकर भूमि चिन्हांकन कार्रवाई हेतु निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित बंधुओं ने विकास एवं न्याय समिति के कुशल संचालन हेतु पूर्व शिक्षक लहार ओमप्रकाश को समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया। समाज के कुशल नेतृत्व में सदैव सहभागिता निभाने वाले कल्याण सिंह बडोखरी लहार को ओबीसी महासभा एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर समाज द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बघेल एवं जिला सचिव अरुण सेन तथा जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा देवेन्द्र सिंह कुशवाह एडवोकेट एवं उनकी टीम सहित बैठक में उपस्थित रहे। समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर शॉल भेंट कर सम्मानित किया। तदनुसार विकास एवं न्याय समिति द्वारा समाज हित में विचार विमर्श किया गया।
समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सीएमओसीएल वर्मा, पूर्व सीएमओ लहार एनआर खेंगर, विश्वनाथ सिंह पुजारी, गिरजाशंकर लहार, किशन सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रामौतार सिंह, अध्यक्ष लहार पुत्तूसिंह, व्याख्याता रौन कुंअर सिंह, कमलेश परिहार, रणवीर सिंह, डॉ. मेहरी, अंतर सिंह, बीरसिंह लहार, मुन्नासिंह रावतपुरा, राजेन्द्र सिंह बोनापुरा, सचिव बडोखरी रामसिंह, राजबहादुर सिंह लहार सहित सैकडों समाज बंधु उपस्थित रहे।