कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया की जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित

ग्वालियर, 10 मार्च। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के निर्देश पर कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल के नेतृत्व एवं मप्र शासन के पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेन्दु शुक्ला, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की उपस्थिति में सभी कांग्रेसजन कटोरा ताल स्थित छत्री पर पहुंचे। जहां पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कै. सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।
समस्त कांग्रेसजनों कै. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने कै. सिंधिया द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि कै. माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस में प्रवेश के बाद से ही ग्वालियर चंबल संभाग, प्रदेश और देश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अंतिम समय तक कार्य किया और असंभव कार्य को भी संभव करने की क्षमता कै. माधवराव सिंधिया में थी और इसका स्पष्ट प्रमाण है। गुना-इटावा रेल्वे लाइन योजना है जिसे स्वीकृत कराने में 1977 में जनता पार्टी शासन काल के तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुना इटावा रेल योजना को स्वीकृत कराने के लिए कहा था कि यह असंभव है। लेकिन 1984 में रेल मंत्री बनते ही कै. सिंधिया ने इस असंभव कार्य को संभव बनाकर दिखाया और ग्वालियर अंचल को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोडकर उन्होंने रेल, वायुयान, दूरदर्शन, आकाशवाणी, पर्यटन, शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल जैसे अनेक क्षेत्रो में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए, देश की राजनीति में संसदीय दल के उपनेता के रूप मे लोकसभा मे एक अमिट छाप छोडी। जिसका प्रभाव आज भी कायम है, उस समय देश की सबसे गति से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का निर्माण उनकी प्रमुख देने हे और रेल्वे का विद्युतीकरण उनकी महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा है जम्मू से कटरा तक, कटरा से श्रीनगर तक रेल चलाने का निर्माण कार्य का शिलान्यास उनके कार्यकाल में हुआ। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ग्वालियर अंचल, प्रदेश और देश के विकास में सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
पुष्पांजली सभा में कार्यवाहक अध्यक्ष चतुर्भुज धनोलिया, रश्मि परिहार, जेएच जाफरी, इन्द्रजीत सिंह चौहान, अवधेश कौरव, अशोक प्रेमी, रामनरेश परमार, शंकर गाबरा, तरुण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, राकेश शर्मा, महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, कैलाश चावला, अंकित कट्ठल, सुरेन्द्र साहू, संजीव दीक्षित, केदार बरहादिया, नीरज यादव, पट्टू पाण्डे, राजेश भदौरिया, राकेश बाथम, राहुल भदौरिया, सुभाष गुप्ता, रामलखन भदौरिया, लोकेन्द्र शर्मा, मुरारीलाल ओझा, अलाउद्दीन, अविनाश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेजन सम्मिलित थे।