– ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया सीवर लाइन का भूमि पूजन
ग्वालियर, 10 मार्च। बहोडापुर से आनंद नगर होते हुए सागरताल चौराहे तक सीवर की मैन ट्रैक लाइन 5 करोड 23 लाख रुपए में बनाई जाएगी। ग्वालियर के विकास में एक और ऐतिहासिक कदम है। इस महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में बडा लाभ मिलेगा। उक्ताशय के विचार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आनंद नगर में सीवर लाइन मैन ट्रैक लाइन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आनंद नगर को काफी समय से पहले जीडीए ने बसाया था, तब सीवर लाइन डाली गई थी। आज क्षेत्र में सीवर की समस्या काफी बढ गई है, इसके निराकरण के लिए पूरे आनंद नगर में नई सीवर लाइन डाली जा रही है । साथ ही कहा कि उपनगर ग्वालियर में छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। आपने और ईश्वर ने जो सेवा करने का अवसर दिया है, वह में जीवन पर्यंत आपकी सेवा करके निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की तस्वीर बदलनी है, ग्वालियर को सुंदर व स्वच्छ शहर बनाना है, इसके लिए सभी शहारवासी मिलकर कार्य करें, घरों से निकलने वाले कचरे को सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें, इधर-उधर ना डालें। शहर में प्रदूषण कम हो इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण भी हमें करना है। इस अवसर पर चिंटू परमार, रामनिवास तोमर, राजकुमार परमार, जगत सिंह कौरव, हेमलता बुदौलिया, प्रयाग तोमर, चंदन राय, गौरीशंकर धाकड, शैली शर्मा, जीतू राजपूत, कैलाश तोमर सहित तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।