एनएएस परीक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भिण्ड, 30 अक्टूबर। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) परीक्षा के संबंध में शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कलेक्ट डॉ. सतीश कुमार एस ने की तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक तथा संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी मौजूद रहे।
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षक समय पर विद्यालय जाएं एवं छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, एनएएस की तैयारी मॉक टेस्ट, सप्ताहिक टेस्ट एवं अन्य अभ्यासों के माध्यम से कराई जाए, ताकि मप्र में भिण्ड जिला एनएएस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। इसके लिए विभागीय स्तर पर 10 दिवसीय मेगा रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण में विद्यालय में उपस्थिति कम मिली है, इसके लिए सतत प्रयास करते हुए पालकों से संपर्क स्थापित किया जाए ताकि विद्यालयों में उपस्थिति अच्छी हो क्योंकि कक्षा गत अध्ययन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर के विद्यार्थी हिन्दी, अंग्रेजी पढ़ सकें, समझ सकें तथा समझ कर उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें, इतना अवश्य ही होना चाहिए। यही राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण भी कहता है। इसके साथ ही गणित पर्यावरण विज्ञान सामाजिक विज्ञान आदि का भी उन्हें ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने प्रायोगिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि पढऩा, लिखना के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा या खेल खेल में शिक्षा का अत्यधिक महत्व होता है। अत: शिक्षकों को चाहिए कि वे प्रायोगिक शिक्षा की ओर अधिक ध्यान दें।
जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर ने बताया कि एनएएस की परीक्षा हेतु फील्ड इंवेस्टिगेटर्र्स की नियुक्ति की जा चुकी है। डाइट से अशोक शर्मा द्वारा एनएएस परीक्षा से संबंधित पीपीटी का प्रदर्शन किया गया। बैठक में जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी एकेडमिक संदीप सिंह कुशवाह ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के बारे में बताया कि आगामी 12 नवंबर को एनएएस की परीक्षा का आयोजन किया जाना है, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों की तैयारी कराई जा रही है, विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट एवं साप्ताहिक अभ्यास के माध्यम से परीक्षा से पहले परीक्षा का अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेतु जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें विषय विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं, अगर एनएएस से संबंधित किसी भी शिक्षक को कोई भी परेशानी आती है, तो वह जिला कंट्रोल रूम में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों से संपर्क कर सकता है। एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड शैलेश त्रिपाठी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे समय पर विद्यालय जाएं एवं विद्यालय समय तक अध्यापन का कार्य कराएं। साथ ही स्वैच्छिक कक्षाओं का भी संचालन किया जाए। कार्यक्रम को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के प्राचार्य पूरन सिंह चौहान, गोहद बीएसी खेम नारायण शर्मा, बीआरसीसी, पीएस तोमर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला स्त्रोत समूह सदस्य परमाल सिंह, वरुण सिंह, श्रीमती मीना ओझा एवं सभी ब्लॉकों के बीईओ, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी, संकुल प्राचार्य तथा डीडीओ प्राचार्य उपस्थित रहे।