मेधावी छात्र को उपनेता प्रतिपक्ष कटारे ने अपनी तनख्वाह के पैसे से दी स्कूटी

भिण्ड, 05 फरवरी। मप्र के प्रतिभाशाली छात्र भिण्ड जिले के उदोतगढ निवासी दीपक बरेठा पुत्र रामशंकर बरेठा को सम्मानित करते हुए मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अटेर हेमंत-सत्यदेव कटारे ने विधायक बनने के बाद मिलने वाली तनख्वाह से स्कूटी देने प्रदान की।
दीपक बरेठा शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदोतगढ में कक्षा 12वी के छात्र हैं। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर मानक अवार्ड में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश, प्रदेश तथा जिले को गौरवान्वित किया था। उनका मॉडल सैफ विजन डिस्टेंस सेंसर इन स्मार्ट फोन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित हो चुका है।
भाजपा सरकार छात्रों के साथ कर रही विश्वासघात
इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावी वादों के नाम पर प्रदेश के छात्रों को ठग रही है जिस तरह लाडली बहिनों को प्रति माह तीन हजार देने का वादा करने के बाद आज उन्हें ठगा गया है। ठीक वैसे ही अब छात्रों के साथ भी छलावा किया जा रहा है। सरकार शिक्षा से जुडी महत्वपूर्ण योजनाओं की अनदेखी कर रही है, जिससे प्रदेश के मेधावी छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है तथा सदैव ही भाजपा सरकार ने युवाओं एवं छात्रों के साथ छलावा किया।
छात्रों का भविष्य संवारने कांग्रेस की परंपरा जारी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी इसी तरह पहल कर चुके हैं और अब उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत-सत्यदेव कटारे भी उसी परम्परा को आगे बढाते हुए प्रदेश के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर रहे है। कटारे ने कहा कि छात्रों को उनके हक दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के इस संकल्प में कांग्रेस हमेशा उनके साथ खडी है और इसी प्रकार जनसेवा के रूप में सदैव छात्रों को प्रोत्साहित करता रहूंगा।