मिट्टी के दिए बेचने वालों को ना हो असुविधा : कलेक्टर

नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत इनसे किसी भी प्रकार की वसूली न करें

भिण्ड, 30 अक्टूबर। कलेक्टर ने कहा है कि नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत मिट्टी के दिए बेचने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली न करें एवं ध्यान रहे कि उनको दिए बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं मिट्टी के दियों को बढ़ावा दिया जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा कि दीपावली के त्यौहार पर कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों आदि द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में इस त्यौहार पर विक्रय हेतु लाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीए को विक्रय किए जाने हेतु बाजारों में आने वाले कुम्हार एवं ग्रामीणों आदि को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाए। साथ ही मिट्टी के दीए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कल

भिण्ड। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक एक नवंबर को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। जिसमें समिति से संबंधित सदस्यगण बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। यह जानकारी सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन संभाग भिण्ड द्वारा दी गई है।